रांची, जून 21 -- रांची। बिरसा मुंडा एयपोर्ट विस्थापित मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सेठ को बताया कि यहां सेना और अंचल अधिकारी रैयतों की जमीन की अवैध मापी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यहां सेना के अस्थायी अधिग्रहण व कब्जे की जानकारी से अवगत कराकर समाधान की मांग की। सेठ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस मामले को लेकर दिल्ली में संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग कर समाधान का रास्ता निकालेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अजित उरांव, महासचिव सुरेश गोप, सचिव प्रकाश टोप्पो एवं कमल झा आदि कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...