घाटशिला, मई 27 -- जादूगोड़ा । यूसील जादूगोड़ा की विस्थापित महिला आशा ओरांव ने यूसील जादूगोड़ा अस्पताल चौक के समीप बन रही मुख्य द्वार का कार्य को बंद करवा दिया है । इस बीच महिला को समझाने एवं कार्यस्थल से हटाए जाने को लेकर कंपनी की निजी सुरक्षा कर्मी पहुंचे परंतु वे किसी की नही सुनी और अपनी जमीन होने का दावा करने के साथ जगह की मापी करने की मांग करने लगी हालाकि उनके इस विरोध के कारण मजबूरन मजदूरों को काम बंद करना पड़ा और घंटों कार्यस्थल पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठी रही । इस बारे में जानकारी देते हुए महिला आशा ओरांव ने कहा कि इस जगह की मापी को लेकर जिला के उपायुक्त, घाटशिला एसडीओ एवं मुसाबनी अंचलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है जबकि अभी तक जमीन की मापी किये जाने को लेकर विभाग की ओर से कोई जवाब नही आया है और प्रबंधन द्वारा कार्य करवाया ...