घाटशिला, जून 9 -- जादूगोड़ा । यूसील जादूगोड़ा अस्पताल चौक के समीप सोमवार को विस्थापित महिला आशा उराव के भारी विरोध के साथ कंपनी की निजी सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति में पुनः एक बार मुख्य द्वार निर्माण कार्य को शुरू किया गया । वही इस मौके पर विस्थापित महिला अपने बेटे व अन्य लोग उपस्थित रहे जो बार बार गेट निर्माण कार्य को रोकने की बात कहती रही । इस बारे में महिला ने कहा कि इस जगह की मापी की मांग को लेकर जिला के उपायुक्त से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था परंतु अबतक मेरे ज्ञापन का कोई जवाब नहीं आया मैंने प्रबंधन से भी गुहार लगाई थी कि इस जगह की मापी किया जाए परंतु उसने भी हमारी एक ना सुनी । हालाकि मेरे मांगो को लेकर जेएलकेएम कोल्हान प्रभारी राजा कालिंदी को विधायक जयराम महतो के नाम ज्ञापन दिया गया है । मेरी मांगो को लेकर जल्द ही ...