रामगढ़, जून 10 -- पतरातू, निज प्रतिनिधिविस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन स्थगित हो गया है। यह निर्णय रविवार को विस्थापित-प्रभावित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की ओर से पीटीपीएस काली मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में ली गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि विस्थापित प्रभावित और ग्रामीणों की एकता और ताकत का प्रदर्शन करने के लिए अब पीवीयूएनएल गेट के निकट विशाल आम सभा किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद, संचालन प्रदीप महतो और किशोर कुमार महतो ने संयुक्त रुप से किया। बैठक में बताया गया कि प्रबंधन के आश्वासन के बाद 13 जून 2024 से मोर्चा का प्रस्तावित पीवीयूएनएल गेट के निकट घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि 08 जून को पीवीयूएनएल प्रबंधन और मोर्चा के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई। जिसमें प्रबं...