चतरा, नवम्बर 8 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर ट्रक मालिको की समस्या से अवगत करवाया, प्रतिनिधिमंडल ने 2024 में निर्धारित भाड़ा लागू करवाने व स्थानीय वाहन मालिकों को प्राथमिकता देने का किया मांग, कहा कि ट्रांस्पोटर लगातार भाड़ा में कमी कर रहे है और डीजल समेत पार्ट पुर्जे के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, मांग किया कि 2024 में वाहन मालिक संघ द्वारा निर्धारित भाड़ा को लागू करवाया जाए। इसके साथ ही इस वाहन मालिकों ने फ्लाई ऐश ढुलाई में हाइवा के साथ साथ ट्रकों के परिचालन का आग्रह किया, बताया कि परिवहन पदाधिकारी के निर्देश के बाद ट्रकों से फ्लाई ऐश ढुलाई बन्द कर दी गई थी, जिससे लोन लेकर ट्रक लेने वाले वाहन मालिकों ...