कोडरमा, जून 10 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को विभिन्न सवालों के लेकर डीवीसी केटीपीएस के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्लांट के लगे हुए लगभग 17 साल हो गए ओर 17 वर्षों में वादा किया गया था वह पूरा नहीं हुआ। 1000 मेगावाट का प्लांट चल रहा है पर अभी 1600 मेगावाट का प्लांट निर्माणाधीन है, भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के तहत विस्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत जो हमारा अधिकार बनता है वह यहां के विस्थापितों एवं प्रभावितों को मिलना चाहिए डीवीसी के प्रति यहां के लोकल जनता में काफी आक्रोश है। इस दौरान ज्ञापन के तहत लेड लूजर क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों एवं उनके परिजनों ने अपनी समस्याओं को लेकर 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। प्रभावितों...