भभुआ, अगस्त 30 -- आवास के लिए आठ डी. और खेती के लिए एक एकड़ भूमि देने की हुई थी बात दुर्गावती जलाशय निर्माण के लिए अदमापुर में बसाए गए हैं करमचट के विस्थापित (पेज चार की फ्लायर खबर) रामपुर, एक संवाददाता। दुर्गावती जलाशय परियोजना के डूब क्षेत्र के विस्थापित परिवारों को अब तक आवासन व खेतीबारी के लिए पूरी जमीन नहीं दी जा सकी है। जब इन्हें करमचट से अदमापुर विस्थापित किया जा रहा था, तब उनसे कहा गया था कि हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी, आवासन के लिए 8 डी. जमीन और खेतीबारी के लिए कृषि योग्य एक एकड़ भूमि दी जाएगी। प्रशासन की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद विस्थापित परिवार अदमापुर में रहने चले गए। अदमापुर में रह रहे विस्थापित ईश्वर चन्द्र साह, उपेन्द्र रजक व बिगाऊ प्रसाद ने बताया कि आवासन के लिए 8 की जगह 4 डी. जमीन मिली है, जिसमें मकान बनाकर वह रह रहे ...