चतरा, सितम्बर 17 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के कुरहापतरा मे मंगलवार को विस्थापितों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुकेश यादव एवं संचालन उज्जवल कुमार दास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से नई कंपनी के आगमन को लेकर लोगों ने अपनी अपनी बात रखते हुए कहा कि कलिंगा और बीएलए कंपनी बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़े। साथ ही शिवपुरी ट्रांसपोर्टिंग में भी रैयतों को रोजगार की मांग की गयी। वही मुकेश यादव ने कहा कि बीएलए और कलिंगा कंपनी विस्थापितों से पहले बातचीत कर उसे विश्वास में ले अन्यथा लोग आंदोलन करेंगे। उज्जवल कुमार दास ने कहा कि विस्थापित गांव में किसी की दलाली नहीं चलेगी। बैठक में मुख्य रूप से उज्जवल दास,राजेश्वर नारायण दास, करणवीर सिंह, रितेश कुमार , उमेश यादव अंडू गंजू, किशन यादव, केदार जाधव राजकुमार राम दिनेश राम उमेश राम सुदेश राम आदि...