बोकारो, जून 17 -- बोकारो के जरीडीह प्रखंड निवासी पंचाटी व अलकी देवी समेत अन्य ने जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद अपना आत्मदाह आंदोलन सोमवार को स्थगित कर लिया। परिवार के सदस्यों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कहा कि उनकी जमीन को लेकर कई वर्षों से जिला प्रशासन और भू-माफियाओं की मिलीभगत से कब्जा करने और आवास तोड़ने को लगातार धमकी दी जा रही थी। इसी क्रम में कई बार पत्र भी जारी कर परेशान किया गया। बावजूद इसके लगातार जिला प्रशासन के समक्ष शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होते देख आंदोलन का निर्णय लिया था। जिसके तहत सामुहिक आत्मदाह किया जाना था। लेकिन जिला उपायुक्त कार्यालय के प्रभारी दंडाधिकारी मानिक चंद्र प्रजापति परियोजना पदाधिकारी से सकारात्मक वार्ता के बाद आत्मदाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। वार्ता में आत्मदाह करने वाले सदस्य को समझा बुझ...