सोनभद्र, फरवरी 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। ऊर्जाचल विस्थापित कल्याण समिति के अध्यक्ष हेमंत मिश्र व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को डीएम नामित ज्ञापन एडीएम सहदेव मिश्र को सौंपकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। हेमंत मिश्रा एवं डा. धर्मवीर तिवारी ने कहा कि नार्दन कोलफील्डस लिमिटेड खड़िया परियोजना एवं कृष्णशीला परियोजना आउट सोर्सिंग कंपनी में विस्थापित परिवार के 70 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करें। एनटीपीसी लिमिटेड सिंगरौली परियोजना के माध्यम से विस्थापित समस्याओं का निराकरण कराया जाए। कहा कि आउट सोर्सिंग कंपनियों में श्रमिको के भर्ती के नाम पर धांधली पूर्व में उजागर होती रही है। साथ ही जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों अन्य को कोटा देने की कुप्रथा रही है। तथाकथित सामाजिक कार्यक...