बेगुसराय, सितम्बर 1 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। फतेहा पंचायत के गंगा सागर मुसहरी के दर्जनों भूमिहीन महादलित परिवारों ने पुनर्वास की मांग को लेकर सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पूर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि व सीपीएम अंचल मंत्री अवध किशोर चौधरी कर रहे थे। पूर्व मुखिया ने बताया कि मुरली टोल से हाजीपुर के बीच एनएच-122बी निर्माण के दौरान करीब तीन माह पूर्व फतेहा पंचायत के गंगासागर मोड़ के समीप सड़क की जमीन पर बसे दर्जनों महादलित परिवारों को हटा दिया गया था। उस वक्त स्थानीय अधिकारियों ने विस्थापित इन महादलित परिवारों को वास की जमीन की जल्द ही व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था। वर्तमान में ये सभी महादलित परिवार सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे अपनी जिंदगी काट रहे हैं। कई बार स्थानीय अंचलाधिकारी व व...