पीलीभीत, जुलाई 22 -- पूरनपुर/ कलीनगर। पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर कलीनगर और पूरनपुर तहसील क्षेत्र में बसे ग्रामीणों की तीन पीढी से चली जा रही मालिकाना हक की मांग अब पूरी होती दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेत हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से लोगों में खुशी की लहर है। प्रभारी मंत्री बल्देव सिंह औलख ने भी ट्वीट किया है। पूर्वी पाकिस्तान के बंटवारे के बाद काफी संख्या में लोग यहां आकर बस गए थे। शासन की ओर से उनको रहने और खेती के लिए वर्ष 1960 में जमीन दी गई थी। जमीन मिलने के बाद ग्रामीण गुजर बसर तो करने लगे थे लेकिन भूमि पर उनका मालिकाना हक नहीं था। ऐसी दशा में ग्रामीणों को न तो सरकारी सुविधा का लाभ मिल पा रहा था और न वह जमीन पर कोई अन्य लाभ ले पा रहे थे। बीते तीन पीढ़ी...