मधेपुरा, सितम्बर 8 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड के किशनपुर-रतवारा पंचायत में कोसी नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों के लिए जमीन खरीद की प्रक्रिया तेज हो गयी है। अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि अंचल आलमनगर अंतर्गत कपसिया मौजा में विस्थापित कुल 156 परिवारों को बसाने के लिए पांच एकड़ 27 डिसमल जमीन का क्रय किया जाना है। इच्छुक भूस्वामी या जमाबंदी रैयत कपसिया मौजा में सड़क से सटे, विवाद रहित, आबादी के निकट, वसावट योग्य पांच एकड़ 27 डिसमल जमीन देना चाहते है तो भूमि से संबंधित सभी कागजात या साक्ष्य के साथ अपना आवेदन एक सप्ताह के अंदर अंचल कार्यालय में दे सकते है। अंचलाधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...