बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। गंगा के कटाव से विस्थापित दर्जनों भूमिहीन परिवारों को स्थानीय अंचल प्रशासन ने दियारे के कटाव ग्रस्त गड्ढे की जमीन का ही वासगीत पर्चा दे दिया। जब भूमिहीन परिवार खाता-खेसरा के आधार पर पर्चे वाली जमीन को ढूंढने निकले तो उक्त जमीन रानी गांव के सामने गंगा बाया नदी के पास बतायी गयी। वर्तमान में उक्त जमीन बड़े जलाशय में तब्दील है। लिहाजा गंगा के कटाव से विस्थापित कुल 55 परिवारों ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बछवाड़ा पहुंचकर अपना वासगीत का पर्चा वापस कर दिया है। कटाव से विस्थापित भूमिहीन परिवारों ने अंचल कार्यालय में सीओ की अनुपस्थिति में अंचल नाजिर के हवाले कर दिया है। पर्चा वापस करने के बाद भूमिहीन परिवारों ने नए सिरे से कम से कम तीन-तीन डिसमिल बसने योग्य जमीन उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर नार...