घाटशिला, सितम्बर 29 -- जादूगोड़ा । जादूगोड़ा के बगलासई फुटबॉल में जादूगोड़ा विस्थापित परिवारों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विस्थापित परिवार संघर्ष समिति के संयोजक निताय कर्मकार ने की। इसमें कंपनी के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई।बैठक में सर्वसम्मति से विस्थापितों ने कहा कि कंपनी द्वारा मुआवजा भुगतान में लगातार टालमटोल की जा रही है। प्रभावित परिवारों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।विस्थापितों ने कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा 15 सितम्बर 1998 के समझौते के बावजूद अब तक कई परिवारों को उनका अधिकार नहीं दिया गया है। समिति ने साफ कहा कि यह आदेश तत्काल लागू होना चाहिए।बैठक में कंपनी की 2001 की रोजगार नीति को विस्थापित विरोधी बताया गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि इसमें विस्थापितों के लिए ठोस प्रावधान नहीं ...