रांची, जुलाई 26 -- खलारी,निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा के एनके एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता के नेतृत्व में शनिवार को कई सदस्यों के साथ काउंसिल की सदस्यता ग्रहण की। ऑल इंडिया एससी, एसटी, ओबीसी इम्प्लाइज कोर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष बृजकिशोर राम ने बिगन सिंह भोगता का माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं एरिया के पदाधिकारियों ने भी काउंसिल में सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में रामलखन गंझु, अमृत भोगता,विनय खलखो, नरेश गंझू, दामोदर गंझु, शिवनारायण लोहरा सहित अन्य सदस्यों का बुके और माला पहनाकर स्वागत किया। बृजकिशोर राम ने कहा कि विस्थापित नेता बिगन भोगता सहित उनके साथियों के काउंसिल में शामिल होने से अब क्षेत्र में और काउंसिल संगठन काफी मजबूत होगा। कहा कि एरिया में रैयत विस्थापित की समस्याओं के समाधान के लिए पूरा तत्पर...