बोकारो, दिसम्बर 10 -- विस्थापित जागरण मंच के कार्यसमिति की बैठक मंच के अध्यक्ष शंकरलाल गोप की अध्यक्षता में सेक्टर 2 मनसा मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष ने कहा पूरे बोकारो का विस्थापित आंदोलन बिखरा पड़ा है। छोटे छोटे टुकड़ों में आंदोलन होते हैं जिससे परिणाम नहीं निकलता है। आज जरूरत है इन छोटे छोटे टुकड़ों में चल रहे आंदोलन को समेटकर एक समझौता विहीन संघर्ष की शंखनाद करने की। तभी सरकार और प्रबंधन को कुंभकर्णी नींद से जगाया जा सकता है। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 24 जनवरी को स्थानीय विस्थापित जागरण मंच का वनभोज सह सम्मेलन सिटी पार्क वनभोज स्थल में किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागीय पदाधिकारी का चयन किया गया। सम्मेलन में आने वाले दिनों में संघर्ष की रुप रेखा तय किया जाएगा। बैठक में मोतीलाल महतो,मनिलाल सिंह, ...