बोकारो, नवम्बर 22 -- चास प्रतिनिधि। चंदनकियारी रोड़ रामडीह मोड बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम परिसर में 16 नवंबर को हुंकार सभा सफल बनान को लेकर शुक्रवार को विस्थापित चौक सहित सटे क्षेत्र में जन संपर्क किया गया। इस दौरान कुड़मी समाज की भागी भागेदारी को लेकर अपील किया गया। अभियान में शामिल समाज के पार्वती चरण महतो ने कहा कि कुड़मी को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने की मांग को लेकर हुंकार सभा का आयोजन किया गया है। इसमें चास, चंदनकियारी, बंगाल सहित सटे क्षेत्र से भारी संख्या में कुड़मी समाज के लोग शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...