रांची, जुलाई 27 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के विस्थापित ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को अशोका परियोजना पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान लोकल सेल में कोयला का आवंटन बढ़ाने, पुनर्वासित न्यू बिजैन बस्ती में बुनियादी सुविधाएं बहाल करने, नालियों की साफ-सफाई कराने, उचित लाईटिंग की व्यवस्था करने समेत मुद्दों को उठाया। विस्थापित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद परियोजना पदाधिकारी ने सभी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अशोका परियोजना के मैनेजर दिलीप कुमार आनंद, राजेंद्र कश्यप, रणधीर कुमार, विस्थापित ग्रामीणों की ओर से महेंद्र गंझू,रंथू गंझू, आशिक अली समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...