कोडरमा, मई 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बांझेडीह पावर प्लांट डुमरडीहा फोरलेन चौक के समीप मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता जेएलकेएम केंद्रीय प्रवक्ता रविशंकर यादव ने की, जबकि संचालन दशरथ पासवान ने किया। बताया गया की बैठक का उद्देश्य विस्थापित एवं प्रभावितों के हक, अधिकार, रोजगार और जन समस्याओं के समाधान को लेकर रणनीति तैयार करना था। इस दौरान विस्थापित और प्रभावित संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया। मोर्चा के अध्यक्ष बनाए गए रविशंकर यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन की वादा खिलाफी और बिचौलिया संस्कृति के खिलाफ इस मोर्चे का गठन किया गया है। आगे कहा कि 2013 में भी इसी मुद्दे को लेकर तीन महीने तक प्लांट को बंद कराकर आंदोलन किया गया था। इसके बाद प्रबंधन के साथ समझौता हुआ और लैंड लूजरों की एक सूची बनाकर उन्हें रोजगार देने की बात तय हुई थी। ल...