बोकारो, अक्टूबर 9 -- बुधवार को बोकारो दौरे पर पहुंचे इस्पात मंत्रालय के सचिव और सेल चैयरमेन का विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने विरोध किया। संघ के सदस्यों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर सेल चेयरमेन और इस्पात सचिव से मिलने के लिए समय मांग रहे थे लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। जिसके विरोध में विस्थापित व अप्रेंटिस किए प्रशिक्षुओं ने हाथ में मांग का तख्ती व काला झंडा दिखाकर रोष व्यक्त किया। विस्थापित महाजुटान और विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने अपनी मांग के समर्थन में महासंग्राम की घोषणा में बीएसएल प्लंट के सभी गेट को जाम करने का निर्णय लिया। विरोध में सहदेव साव, वकील अग्रवाल, टीना देवी, ममता देवी, सुनील महतो, चंद्रकांत महतो, दुर्गाचरण महती, सुरेन्द्र ‌महतो, निवारण दिगार,सुन्दरलाल महतो,विजय तुरी, सुरज महतो,विक्रम महतो,धनराज,विपिन दास,कपिलदेव महतो,भ...