बोकारो, अगस्त 13 -- बोकारो । विस्थापित अप्रेंटिस संघ व विस्थापित महा जुटान के तत्वावधान में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से 13 अगस्त को प्रस्तावित सभी गेट जाम कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। सुनील कुमार ने बताया यह निर्णय जिला प्रशासन के डीडीसी शताब्दी मजूमदार की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद लिया गया है। उनके आश्वासन पर वार्ता के दौरान यह तय किया गया कि 18 अगस्त के बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें अप्रेंटिस से संबंधित सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर पहल की जाएगी। विस्थापित संघ की प्रमुख मांग में शहीद प्रेम प्रसाद की स्मृति में शहीद पार्क के रूप में 20 डिसमिल जमीन आवंटित कर स्टैच्यू का निर्माण करने व शहीद प्रेम बाबू के आश्रित को नियोजन देने की मांग की। ...