बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सक्रिय सदस्य मनोज रजवार बीएसएल प्रबंधन के 10 सालों से शोषण ,अत्याचार और बेरोजगार के मानसिक तनाव को झेलते हुए शनिार को मृत्यु के मुंह में समा गए। इस संबंध में दुर्गाचरण्र महतो ने कहा आखिर कब तब बीएसएल प्रबंधन विस्थापितों को मानसिक तनाव देकर मारती रहेगी। आज 10 साल से बीएसएल प्रबंधन के गलत नीतियों के कारण बेरोजगार और असहाय होने से मानसिक रूप से बीमार हो गए थे और अंतोगत्वा आज दुनिया छोड़ चला। उन्होंने कहा अगर बीएसएल प्रबंधन समय रहते विस्थापित अप्रेंटिस के मांगो पर पहल नहीं करती है तो संगठन बाध्य हो कर प्लांट के सभी 11 गेटों को जाम करने का निर्णय लेगी। जिसी सारा जिम्मेवारी बीएसएल प्रबंधन की होगी। इस शोक सभा में दुर्गाचरण महतो,जिलानी, राजकुमार,अभिषेक कुमार,चंद्रकांत महतो,राहुल क...