आदित्यपुर, जुलाई 29 -- आदित्यपुर, संवाददाता। झामुमो ने आदित्यपुर स्थित एनआईटी, जमशेदपुर की नौकरी (नियोजन) में विस्थापित, स्थानीय तथा आसपास गांव के लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की है। इस संबंध में अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान तथा गणेश महाली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर से मुलाकात की तथा उन्हें पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संस्थान के रजिस्ट्रार कर्नल निशित कुमार रॉय भी उपस्थित थे। ज्ञापन में एनआईटी में होने वाली अस्थायी नियुक्ति और जेम पोर्टल अथवा अन्य संवेदक के अधीन होने वाली नियुक्तियों में आसपास के स्थानीय ग्रामीणों की पूर्णतः बहाली करने तथा पूर्ववर्ती आरआईटी के समय से कार्यरत 18 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को एनआईटी में स्थायी रूपये नियुक्त करने की मांग शामिल है। ज्ञापन में 17 जून 2025 ...