बोकारो, सितम्बर 3 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के डीवीसी कॉलोनी से सटे आदिवासी बहुल भुरसाबाद गांव में सोमवार की रात वहां रहने वाले विस्थापितों व ग्रामीणों के साथ रैयत विस्थापित एवं स्थानीय संयुक्त मोर्चा, रैयत विस्थापित मोर्चा तथा विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगार समिति की संयुक्त बैठक विनोद रविदास, अनिल कुमार मुर्मू व महेश सिंह के नेतृत्व में की गई जिसमें डीवीसी की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए रोजगार व पुनर्वास की मांग उठी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीवीसी में स्थापित होने वाले 1600 मेगावाट के नए थर्मल पावर प्लांट में स्थानीय ग्रामीणों, विस्थापित परिवारों व बेरोजगारों को शत प्रतिशत रोजगार दिया जाय। सभी विस्थापित परिवारों को पुनर्वास की सुविधा मिले। सभी ने कहा कि अपने अधिकार की लड़ाई को जोरदार तरीके से लड़ा जाएगा। सम्मान से खिलव...