धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बेलगड़िया शॉपिंग कॉम्पलेक्स में फेज 2 एवं 3 में नवनिर्मित दुकानों का गुरुवार को लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। कुल 51 आवेदकों ने लॉटरी में भाग लिया। विस्थापित परिवारों के लिए फेज 2 एवं 3 में विस्थापितों के लिए 13-13 दुकानें आरक्षित थीं। लॉटरी प्रक्रिया एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता एवं दंडाधिकारी लाल बाल किशोर शहदेव की देखरेख में निष्पादित किया गया। दोनों फेजों में लॉटरी से 13-13 दुकानों के आवंटन के पश्चात बचे लोगों का लॉटरी प्रतीक्षा सूची भी बनाई गई है। हर फेज में कुल 20 दुकानें हैं, जिसमें चार मूल रैयतों के लिए आरक्षित हैं। आवेदन नहीं प्राप्त होने के कारण तत्काल आरक्षित दुकानों का आवंटन नहीं किया गया है। इसके लिए पुनः आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त हर फेज में एक दुकान पीडीएस और ...