सोनभद्र, मई 30 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद प्रबन्धन-प्रशासन की कड़ी हिदायत बेअसर रही। शुक्रवार सुबह से आउटसोर्सिंग कम्पनी में नौकरी की मांग को लेकर खड़िया महाप्रबंधक कार्यालय पर विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इससे पूर्व उपजिलाधिकारी द्वारा समिति के कुल 15 लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए कड़ा रूख दिखाया था लेकिन इसका असर आंदोलनकारियों पर नही पड़ा। समिति के संतोष सागर, सत्य प्रकाश, अरविंद दुबे, शांति प्रधान आदि लोगों ने आगाह किया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। कहा की धूल प्रदूषण खाने के बावजूद यहां के विस्थापित प्रभावितों को नौकरी नहीं मिल रही। उधर प्रबंधन के मुताबिक क्षेत्र के ओबी कंपनी में लगभग 500 विस्थापित प्रभावित ल...