घाटशिला, जनवरी 12 -- जादूगोड़ा । यूसील नरवा पहाड़ में नियोजन की मांग को लेकर यूसील नरवा पहाड़ डिस्प्लेस कमिटी के बैनर तले कई विस्थापितों ने सोमवार सुबह से ही कंपनी गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया जबकि मुख्य द्वार पर लोगो की प्रवेश पर भी रोक लगा दिया गया है। कमिटी के अध्यक्ष बुधराय किस्कु ने कहा कि नियोजन की मांग को लेकर पूर्व में कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिसके कारण आज गेट जाम किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...