बोकारो, जुलाई 21 -- चास, प्रतिनिधि। माराफारी सामुदायिक भवन में रविवार को विस्थापितों की बैठक हुई। अध्यक्षता अब्दुल अली व संचालन सूरज सिंह ने किया। विस्थापित समस्याओं पर चर्चा करते हुए खलासी पद बहाली पर चर्चा हुई। विस्थापितों ने कहा कि विस्थापितों के दर्द व समस्याओं को कोई सुनने वाला है। बोकारो विस्थापितों का हाल दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहा है। जबकि प्लांट में चतुर्थ ग्रेड बहाली विस्थापितों को लेकर आरक्षित था। डीसी आफिस में विस्थापित मुद्दों पर सुनवाई हो रही है लेकिन इसमें भी खानापूर्ति हो रही है। जबकि खलासी पद की बहाली पर भी चर्चा होना चाहिए। वक्ताओं ने कहा अनियोजित विस्थापित परिवार को न्याय के साथ हक दिलाने की दिशा पर काम होना चाहिए। अगर इसमें राजनीति हुई तो आगे विस्थापित अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने को विवश होंगे। मौके पर फुलचंद महतो, ...