बोकारो, दिसम्बर 22 -- बेरमो, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी उत्तरी और चलकरी दक्षिणी पंचायत के विस्थापितों की ग्राम सभा रविवार को उवि चलकरी के प्रांगण में की गई। अध्यक्षता उत्तरी के मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर, दक्षिणी के मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा मांझी व विस्थापितों की ओर से भुवनेश्वर केवट ने संयुक्त रूप से की। सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सीसीएल प्रबंधन चलकरी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के विस्थापितों को बिजली-पानी तथा नौकरी-मुआवजा देना सुनिश्चित करे, तभी सोलर पावर प्लांट लगने दिया जाएगा। विस्थापितों ने वार्ता समझौता के समय प्रबंधन द्वारा दिए तर्क को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एक बार फिर ठगने की कोशिश की जा रही है। विकास की आड़ में डीआरएंडआरडी यानी दामोदर नदी रेल विपथन परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन के बाद अब परियोजना को ही ठंडे बस्त...