रांची, जुलाई 14 -- पिपरवार, संवाददाता। बचरा क्षेत्रीय कार्यालय में रविवार को रैयत विस्थापित मोर्चा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता देवनाथ महतो ने की, जबकि संचालन पंकज कुमार दास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राजधर साइडिंग से जुड़ी सात सूत्री मांगों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि रैयत, विस्थापित एवं प्रभावित बेरोजगारों को संवैधानिक अधिकारों के तहत रोजगार एवं सम्मानजनक पुनर्वास उपलब्ध कराना प्रबंधन की जिम्मेदारी है। राजधर साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग, लोडिंग, सैंपलिंग, मुंशी, सुपरवाइजर आदि कार्यों में विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता देने की मांग जोर-शोर से उठाई गई। साथ ही साइडिंग क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने, रेलवे फाटक से सीएचपी/सीपीसी और सीआईएसएफ बैरक तक सड़क पक्कीकरण, लंबित मुआवजा, नौकर...