रांची, अगस्त 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद ने कहा कि हमारी ही जमीन से हमें जबरन भगाया जा रहा है। अवैध माइनिंग कर कोयला निकाला जा रहा है, जो कॉरपोरेट माफिया और भ्रष्ट अधिकारी अवैध माइनिंग के इस खेल में शामिल हैं, वो लाल हो रहे हैं। उनके बाल बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं और हम दर-दर भटकने को मजबूर हैं। विस्थापन की कीमत चूका रहे परिवारों को देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि कि कोयला खनन क्षेत्र के विस्थापितों को न्यायपूर्ण मुआवजा और सम्मानजनक पुनर्वास दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। यहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों के अधिकारों की रक्षा नियमों के तहत पूरी सख्ती से होनी चाहिए, ताकि उनकी आजीविका, संस्कृति और जमीन सुरक्षित रह सके। जल, जंगल और जमीन की अंधाधुंध लूट को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि विस्...