रिषिकेष, मई 10 -- विस्थापित आमबाग, निर्मल बाग और श्यामपुर के परिवारों को अभी तक भूमिधरी का अधिकार नहीं मिल सका है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने इस मांग को उठाया है। उन्होंने परिवारों की कठिनाइयों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया है। शीघ्र विस्थापित परिवारों का यह हक देने का आग्रह भी किया है। शनिवार को जिला उपाध्यक्ष प्रतीक ने देहरादून में सीएम धामी से मुलाकाात की। बताया कि ऋषिकेश व आसपास विस्थापित परिवार इस मांग को लंबे समय से उठा रहे हैं, जिसमें सरकार ने काफी कार्यवाही भी की है, लेकिन अभीतक उन्हें भूमिधरी का अधिकार प्राप्त नहीं हो पाया है। जबकि, हरिद्वार के विस्थापित परिवारों को यह हक मिल चुका है। बताया कि अधिकार नहीं होने से परिवारों को तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ा है। इस बाबत उन्होंने मांग पत्र भी मु...