आदित्यपुर, जुलाई 31 -- गम्हरिया। झामुमो नगर कमेटी ने जियाडा को ज्ञापन सौंपकर भूमि अधिग्रहण से विस्थापित रैयत परिवार के लोगों को नियोजन एवं सरकार द्वारा निर्धारित सुविधा देने की मांग की है। झामुमो आदित्यपुर नगर कमेटी के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान की ओर से जियाडा के निदेशक प्रेम रंजन को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा, लाल बाबू सरदार, बंसीलाल सरदार आदि उपस्थित थे। पत्र में बताया गया कि आदित्यपुर एवं गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के लिए कई गांवों के लोगों की रैयती जमीन का अधिग्रहण किया गया है। लेकिन उन रैयत परिवार के लोगों को नौकरी या आय उपार्जन के लिए कोई सुविधा नहीं दी गयी है। जबकि कई रैयती परिवार के लोगों को अब तक अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भी नहीं मिला है। सात सूत्री मांगों में रैयत परिवार के लोगों को स्थायी नौकर...