घाटशिला, दिसम्बर 22 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील में विस्थापितों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जोआर संगठन और यूसील प्रबंधन की बैठक कंपनी कार्यालय में हुई। इस मौके पर विस्थापितों की लंबित मांगों को लेकर घंटों वार्ता चली। इस बैठक में प्रबंधन की ओर से अधिकारी गिरीश गुप्ता, प्रशानिक अधिकारी महेश कुमार साहू, टी भट्टाचार्य जबकि संगठन की ओर से अध्यक्ष घनश्याम बिरुली, सोमनाथ मुर्मू, दुमका मुर्मू, रायसेन सोरेन समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष घनश्याम बिरुली ने कहा कि हमारी आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन संग घंटों बैठक हुई। जिसमे हमारी सभी मांगों पर सहमति बनी है। कहा कि प्रबंधन से मांग किया गया कि जितने भी विस्थापितों को अभी तक जमीन के बदले मुआवजा नहीं दिया गया है और ना ही उन्हें कंपनी में रोजगार नहीं दिया गया ...