घाटशिला, सितम्बर 16 -- घाटशिला। मऊभंडार स्थित एचसीएल/आईसीसी गेट के समीप एक दिवसीय धरना झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने विस्थापितों के अधिकारों की मांग को लेकर दिया। मुख्य मांग के रूप में सुरदा मौजा 4 सॉफ्ट माइंस के नाम से जाना जाता है। इस माइंस में जमीन के रैयतदार स्वर्गीय मनबत ताती, भागवत ताती, सुरजन सूजन ताती, लोचन ताती की भूमि पर अवैध रूप से कंपनी 52 वर्षों से माइंस का संचालन का आरोप है। लेकिन इस रैयतदार को कंपनी से मिलने वाले लाभ नहीं मिला। कुछ रैयतदार को नौकरी मिली थी, लेकिन कुछ वर्ष काम करने के बाद माइंस को बंद करने की सूचना पर सभी को वीआरएस दिल दिया गया, लेकिन सुरदा माइन्स चल रही है। इन सभी रैयतदार का माइंस क्षेत्र में 1 एकड़ 24 डिसमिल जमीन है। जमीन के रैयतदार के वंशज दीपक पातर ने बताया कि बहुत बार मांग की,...