हजारीबाग, दिसम्बर 11 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि विधायक रौशन लाल चौधरी ने बड़कागांव सहित झारखंड में हो रहे विस्थापन के समस्या को लेकर झारखंड विस्थापन आयोग गठन के नियमावली में आवश्यक सुधारो को लेकर सरकार को घेरा। विधायक ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि विस्थापन के नाम पर लोगों का स्थानीयता, संस्कृती और अधिकार को छिना जा रहा है। आज विस्थापित हो रहे परिवार कहां चले गए हैं उनका कोई आता-पता नहीं चलता है। अगर वह अपना जाति आवासीय बनाने जाते हैं तो वह भी नहीं बन पाता है। आगे उन्होने सरकार के विस्थापन के नियमावली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि नियमावली में जो भी नियम अंकित है उसके आधार पर एक भी विस्थापित प्रभावितों को उनका हक और अधिकार मिलने वाला नहीं है। इसलिए हम इस सदन के माध्यम से मांग करते हैं कि एक ऐसी नियमावाली बनाकर कैबिनेट से पास कि...