धनबाद, दिसम्बर 5 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के केशलपुर स्थित कुम्हार पट्टी के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास कराने व विस्थापितों को उचित मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को विधायक शत्रुघ्न महतो ने कतरास क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधन से वार्ता की। विधायक ने ग्रामीणों की समस्या से प्रबंधन को अवगत कराते हुए शीघ्र निदान कराने को कहा। विस्थापितों को सलानपुर के समीप पुनर्वासित करने पर सहमति बनी है। साथ ही मुआवजा के रूप में मिलने वाली रकम को बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया। प्रबंधन ने इन मांगों को शीघ्र ही नोटशीट बनाकर बीसीसीएल मुख्यालय भेजने का आश्वासन दिया है। वार्ता में प्रबंधन की ओर से एपीएम अशोक कुमार, पीएम प्रशासन उमंग टक्कर के अलावा ग्रामीणों की ओर से एटक नेता लक्ष्मण महतो, विपिन राय, कुलदीप गोस्वामी, संतोष ग...