बोकारो, नवम्बर 11 -- विस्थापितों को नियोजन देने की मांग को लेकर झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा की ओर से उपायुक्त बोकारो के समक्ष धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ने की व संचालन झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजदेव महथा ने किया। ललित नारायण ने कहा बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्माण के लिए विस्थापितों ने अपना सर्वत्र जमीन राज्य सरकार को दिया। लेकिन आज भी विस्थापित जमीन के बदले मुआवजा पुनर्वास व नियोजन से वंचित है। सभी गृह प्रखंड से प्रभावित विस्थापितों को पुनर्वास नहीं मिला और आज भी 4406 परिवार पुनर्वास के लिए भटक रहे हैं। जिसको आज तक पुनर्वास नहीं मिला। नियोजन के लिए परिवारिक पंजी के आंकड़े के अनुसार 11598 परिवारों को नियोजन के लाभ नहीं मिला और वंचित है। बीएसएल के निर्माण के ल...