बोकारो, अगस्त 4 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जैनामोड़ स्थित मिश्रा साईड़ टाउन हॉल में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला समिति की अगुवाई में नव गठित विभिन्न विंग संगठनों के कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने की। जिलाध्यक्ष मांझी ने वेदांता इलेक्ट्रो स्टील चंदनक्यारी के प्रबंधन पर विस्थापितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते कहा कि झामुमो जल्द ही विस्थापितों के अधिकारों के लिए एक बड़ा आंदोलन करेगा। कारो कोलियरी के विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए भी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने की जाएगी। पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अगले दो महीनों के भीतर अपने-अपने संगठनों का विस्तार करें। बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि सभी वर्ग संगठन मजबूती से काम करें और हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। ...