गिरडीह, जुलाई 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह के विस्थापितों की समस्याओं के समाधान को लेकर बुधवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने सीसीएल प्रबंधन के साथ बैठक की। बैठक में विस्थापितों के निबंधन फाइल के प्रगति पर चर्चा की गई। इस संबंध में झाकोमयू के एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि इसको लेकर डीसी एवं सीओ को पत्र देना है। जिसमें जो भी जमीन है, उसमें जमीन के वर्तमान स्टेटस का वास्तविकता प्राप्त करना है। कहा कि एक सप्ताह के अंदर चेकलिस्ट की मांग की गई है। निर्णय हुआ कि विस्थापितों के लिए एक शिविर लगाकर जमीन की वास्तविकता कराना है। बैठक में परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, एके पासवान, शम्मी कपूर, राजवर्धन कुमार, अर्जुन रवानी, अरविंद कुमार, बालगोविंद साव, रवि कुमार, जगत पासवान, जोगेंद्र कुमार, हीरालाल बेसरा, ...