मधुबनी, अक्टूबर 7 -- झंझारपुर/मधेपुर । कोसी दियारा में पानी घटते ही तीन दिनों बाद बाढ़ विस्थापित लोगों की बेचैनी घर वापस लौटने के लिए बढ़ गई है। जो पैदल जा सकते थे, वहां लोग अपने आशियाना को सर पर रख पैदल चल दिए। जहां पैदल जाने की कोई उपाय नहीं था वहां जान जोखिम में डालकर नाव पर ही अपने घर के सभी सामान और बच्चों के साथ वापस घर लौट रहे हैं। यह दृश्य बसिपट्टी पंचायत के नोनियती टोला के पास दिखा। जहां बक्सा टोल के कई परिवार नाव में अपने सामान को रखकर मंगलवार शाम अपने डूबे हुए घर की तरफ जा रहे थे। तेज लहरों की धार में नाव संभल नहीं रहा था। बावजूद वे लोग अब बांध पर रुकने को तैयार नहीं थे। बक्सा टोल कमला नदी के पेट में अवस्थित है। जहां सौ से अधिक परिवार बसे हुए हैं। प्रायः ये गरेरी समुदाय के है। नाव पर सामान रखने वाले रंजीत कुमार पाल ने बताया कि न...