धनबाद, मई 18 -- मैथन, प्रतिनिधि। दामोदर वैली वास्तुहार संग्राम समिति के अध्यक्ष वासुदेव महतो के नेतृत्व में डीवीसी विस्थापितों के प्रतिनिधिमंडल शनिवार को परियोजना प्रधान सुमन प्रसाद सिंह से मुलाकात कर 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रबंधन ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। समिति अध्यक्ष वासुदेव महतो ने बताया कि विस्थापितों की मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता हुई। शेष बचे विस्थापितों को नौकरी या मुआवजा की मांग की गई। साथ ही सीएसआर के तहत स्थापित गांव में बिजली, पानी, सिंचाई की व्यवस्था की जाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना जीवन यापन ठीक तरीके से कर सके। डीवीसी आवासीय क्षेत्र में रह रहे विस्थापितों की दुकानों के लिए जमीन आवंटित किया जाए। समिति के लिए एक कार्यालय उपलब्ध कराया जाए। डीवीसी के अनुकंपा कर्मियों को नौकरी या मुआवजा अभिलं...