घाटशिला, फरवरी 18 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील जादूगोड़ा के संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ के द्वारा युसील प्रबंधक को विभिन्न मांगो पर पहल किए जाने को लेकर 72 घंटे का अल्टीमेटम पत्र सोमवार सौंपा गया। इसमें 2013 से संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ ने विस्थापित एवं प्रभावितों के विभिन्न मांगे को लेकर यूसील प्रबंधक को चेतावनी देते आ रहा है और सकारात्मक वार्ता होने के बावजूद प्रबंधक आज तक वादाखिलाफी का कार्य कर रहा है। रिमाइंडर के तौर पर संघ द्वारा 24 दिसंबर 2024 को एक और पत्र प्रबंधक को दिया गया था, परंतु प्रबंधक ने इस विषय पर भी आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया। इससे विस्थापितों एवं प्रभावितों में काफी रोष है। संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष एवं झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख बघराय मार्डी ने कहा कि प्रबंधक द्वारा विस्थापितों एवं प्रभावित...