रामगढ़, मई 8 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। सीसीएल तोपा परियोजना प्रबंधन विस्थापितों से जुड़े विभिन्न मांगों को पूरा नहीं करती है तो परियोजना कार्यालय में 17 मई को तालाबंदी करेंगे। इसको लेकर डांडी भाग एक के जिला परिषद सदस्या सर्वेश कुमार सिंह ने बुधवार को पीओ कार्यालय तोपा में प्रबंधन को पुनः मांगपत्र दिया। इस दौरान दिनेश्वर प्रसाद साहू, मुखिया उमेश करमाली, हरिशंकर प्रसाद, रामनाथ महतो व नेहाल अहमद ने तोपा परियोजना प्रबंधन पर विस्थापित प्रभावित बुद्धिजीवी मंच के मांगों को नजरअंदाज करने की बात कही। साथ ही विगत 3 मार्च को दिए गए विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन पर अब तक संज्ञान न लेने व वार्ता न करने पर आक्रोश जताया है। कहा गया है कि 17 मई तक मांगों को लेकर वार्ता कर निराकरण नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन करने को विस्थापित प्रभावित बुद्धिजीवी मंच क...