गढ़वा, फरवरी 16 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सेल के क्रशर प्लांट की नीलामी के बाद प्लांट कटिंग के विरोध में विस्थापित संघर्ष समिति और मजदूरों की ओर से सेल के प्रशासनिक भवन के समीप पिछले 55 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को अगले 15 दिनों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सुशील कुमार चौबे ने शनिवार को पहाड़ी शिवमंदिर के प्रांगण में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि अगले महीने पांच मार्च से दोबारा धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीओ ने पत्र देकर निर्देश दिया गया था कि सेल के प्रशासनिक भवन के सड़क को आंदोलनकारियों द्वारा अवरुद्ध किया गया है। उसे अवरोध मुक्त करने का निर्देश दिया गया था। उक्त पत्र के आलोक में अगले 15 दिनों के लिए अनिश्चितकालीन धरना को स्थगित रखने का निर्णय लि...