गढ़वा, फरवरी 2 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। क्रशर प्लांट की कटिंग के विरोध में सेल के प्रशासनिक भवन पर विस्थापित और मजदूरों का 43 दिनों से धरना जारी है। रविवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से 24 घंटे के भीतर सड़क से धरना प्रदर्शन हटाकर सड़क खाली करने का अल्टीमेटम दिए जाने से से प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए। विस्थापितों ने इसके विरोध में बीडीओ नंदजी राम और सेल के पर्सनल अधिकारी बुल्लू दिग्गल का धरना स्थल से शव यात्रा निकालकर टाऊनशिप के गोलंबर चौक पर पुतला फूंका। उस दौरान काफी संख्या में महिला-पुरुष पारंपरिक हथियार से लैश होकर बीडीओ और सेल प्रबंधन के खिलाफ नाराबाजी की। मौके पर विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सुशील चौबे ने कहा कि बीडीओ के धमकी से हमलोग डरने वाले नहीं हैं। विस्थापितों ने कहा कि बीडीओ को पता नहीं है कि मजदूर अपनी जान दे देंगे, लेकिन क्रशर...