चंदौली, जून 17 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने भारतमाला एक्सप्रेसवे निर्माण से प्रभावित हो रहे लोगों के विस्थापन से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की मांग को लेकर गांव में ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरनारत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बगैर पुनर्वास के उनका विस्थापन न किया जाए। यदि ऐसा हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान अध्यक्ष अभिषेक कुमार रिक्की ने कहा कि भारतमाला एक्सपे्रसवे परियोजना के लिए गांव की जमीन अधिग्रहित की गई है। जिसमें कई लोगों के रिहायशी मकान बने हुए है। बीते दिनों जिला प्रशासन की ओर से कई लोगों के मकान बगैर मुआवजा के गिराए गए। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि यदि ग्रामीणों को विस्थापित ही करना है तो सबसे पहले उनके पुनर्वास की व्यव...