धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को जगजीवन नगर स्थित सांसद कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इसमें सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनीं एवं मौके पर अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई करने को कहा। नागरिकों ने सड़क, जलापूर्ति, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, विस्थापन, भूमि विवाद तथा बीसीसीएल से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं। सांसद ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान करना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। आम नागरिकों की अपेक्षाएं और विश्वास पर खरा उतरना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी जनसमस्या में लापरवाही या विलंब न हो। सांसद ने कहा कि विस्थापन कोयलांचल की सबसे बड़ी समस्या है। सांसद ने विशेष रूप से बीसीसीएल प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग, जलापूर्ति विभाग, विद्युत आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग और भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों से ब...