रामनगर, अगस्त 20 -- रामनगर। आपदा से परेशान चुकुम गांव के प्रभावितों का धैर्य जवाब दे रहा है। कोसी नदी की बाढ़ और जंगल में वन्यजीवों के खतरे से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। बुधवार को प्रभावितों से मिलने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता इंदर रावत ने बताया कि ग्रामीणों को जल्द ही सीएम से मिलवाकर उनकी समस्या का निदान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कोसी की बाढ़ से कई घर नदी में समा चुके हैं। जंगल से निकल रहे सांप घरों में घुस रहे हैं। सीएम के साथ ग्रामीणों से मुलाकात कराकर उनकी समस्या का निदान कराया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, मनोज पांडे, प्रधान सौरव कुमार, संतोष कुमार, चंदन सिंह, लक्ष्मण रावत, मंगल रावत, कुंदन रावत, अशोक खुल्बे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...